हापुड़, मई 30 -- थाना हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव में रास्ते से चारपाई हटाने को लेकर कुछ आरोपियों ने गांव के एक व्यक्ति के साथ बेरहमी से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव मीरपुर कला के सत्तार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 28 मई की सुबह करीब साढ़े सात बजे वह पशुओं का चारा लाने के लिए खेत पर जा रहा था। रास्ते में गांव के रहीसू, वरीस, सुहेल व समीर चारपाई डालकर बैठे थे। पीड़ित ने उनसे रास्ता छोड़ने के लिए कहा इससे गुस्साए आरोपियों ने पीड़ित के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध पर आरोपियों ने पीड़ित को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। मदद के लिए शोर मचाने पर पीड़ित की पत्नी व स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्हों...