बदायूं, मई 30 -- उत्तराखंड के रहने वाले रिटायर्ड वन दरोगा की चारपाई से गिरने के बाद इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर जहां बीमारी से मौत होना पाया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के किरौली कफड़ा के रहने वाले रिटायर्ड वन दरोगा रंजीत सिंह 65 वर्ष पुत्र नारायण सिंह रिटायर होने के बाद से सिविल लाइंस कोतवाली के रेलवे स्टेशन के सामने धर्मशाला में किराया का कमरा लेकर रहते थे। बुधवार रात में चारपाई से गिर गए तो उन्हें एक होटल संचालक ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो बीमारी से मौत होना पाया गया। वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि रंजीत ...