कौशाम्बी, अगस्त 17 -- चारपाई में गाय का गोबर लगने पर शनिवार की शाम पड़ोसी ने आपा खो दिया। गाय लेकर जा रही महिला को गाली-गलौज करते हुए परिजनों के साथ बेरहमी से पीटा। इससे वह बेसुध हो गई। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चरवा थाना क्षेत्र के पूरब थोक गांव की मनीषा पत्नी रामबाबू ने पुलिस को दी। इसमें बताया कि वह शनिवार की शाम को अपनी गाय को लेकर आ रही थी। इसी दौरान पड़ोसी के चारपाई में गाय की पूछ लग गई। इससे उसमें गोबर लग गया। इसी बात को लेकर नाराज पड़ोसी ने गाली-गलौज की। विरोध करने पर अपनी पत्नी व बेटी के साथ मिलकर उसको पीटना शुरू कर दिया। डंडे से उसकी पिटाई की गई। इससे उसको चोटें आई। मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह बीचबचाव कर माहौल शांत कराया। मनीषा ने मामले की नामजद तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी...