सोनभद्र, अगस्त 27 -- रामगढ़। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के थूभिया गांव निवासी एक व्यक्ति की सर्प दंश से मौत हो गई। रात में चारपाई पर सोते समय सांप ने डस लिया। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के थूभिया गांव निवासी 46 वर्षीय रामराज मौर्य पुत्र स्व. सुदेश्वर मौर्य सोमवार की रात घर में चारपाई पर सो रहे थे। रात लगभग 10 बजे उन्हें विषैले सर्प ने डस लिया। इसकी जानकारी उन्होंने परिवार के लोगों को दी। जानकारी होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। जब तक परिजन उन्हें कहीं ले जाने की तैयारी करते वे अचेत हो गए। इसके बाद परिजन उन्हें लेकर गाजीपुर झाड़फंूक कराने के लिए ले गए। झाड़फूंक से भी काई फायद न होने पर परिजन उन्हें लेकर वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचे, जहां डाक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत लाया घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर वापस घर आए और घटना की जानका...