बुलंदशहर, जुलाई 21 -- चोला थाना क्षेत्र के गांव बिरौड़ी ताजपुर में चारपाई पर सो रहे वृद्ध दंपति की पंखे में उतरे करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। दंपति की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया। गांव बिरौड़ी ताजपुर निवासी फराकत अली (70 वर्ष) पुत्र असफाक अली और उसकी पत्नी हसरत बेगम (65 वर्ष) रविवार रात घर में चारपाई पर सो रहे थे। पास में ही तूफान पंखा चल रहा था। बताया जाता है कि अचानक दंपति में से किसी का हाथ पंखे से छू गया, जिसमें उतर रहे करंट की चपेट में आकर दोनों की मौत हो गई। सोमवार सुबह जब परिवार के अन्य लोग जागे, तो उन्हें दंपति मृत अवस्था में मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराने का प्रयास किया, परंतु परिजनों ने कार्रवाई से इंकार कर दिया। दंपति की मौत से मचा...