आगरा, दिसम्बर 25 -- पटियाली थाना क्षेत्र के दरियावगंज में घर में चारपाई पर सो रही एक महिला की देर रात लाठी से प्रहार कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पास में ही सो रहे बेटे ने चीखपुकार कर परिजनों को बुलाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में मृतका के बेटे से जानकारी हासिल की। पुलिस ने आरोपी युवक को भी हिरासत में ले लिया है। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्रवाई के लिए तहरीर का इंतजार है। पुलिस के मुताबिक दरियावगंज में मंगलवार की रात एक महिला की हत्या की जानकारी मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। महिला चारपाई पर मृतावस्था में थी। मृतका की शिनाख्त 50 वर्षीय रेखा देवी पत्नी सत्यपाल के रूप में की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सत्यपाल पंजाब में मजदूरी ...