प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 26 -- अंतू थाना क्षेत्र के भवानीपुर बहेलियापुर निवासी 32 वर्षीय उमेश वर्मा मजदूरी करता था। गुरुवार रात वह घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था। रात करीब दो बजे उसे सांप ने डस लिया। तबीयत बिगड़ने पर उसने परिजनों को जानकारी दी। परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। उमेश को एक बेटा और एक बेटी है। पत्नी तारा देवी माइके गई थी। सूचना पर वह भी बिलखते घर पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...