एटा, अगस्त 30 -- मोहल्ला विकास नगर में शुक्रवार की देर रात किशोरी को चारपाई पर सोते समय सांप ने डस लिया। सर्पदंश से किशोरी की मौत हो गई। कोतवाली अलीगंज के मोहल्ला विकास नगर निवासी सुखदेव मिश्र की बेटी कुमारी अंशिका (15) शुक्रवार रात को चारपाई पर सो रही थी। बताया जा रहा है कि इसी समय सांप ने डस लिया। डसने की जानकारी बेटी ने घरवालों को दी। आनन फानन में परिवारीजन बेटी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि सर्प भी घर के बाहर मर गया। मृतिका के पिता सुखदेव मिश्र ने बताया बेटी कस्बा के सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा 7 की छात्रा थी शुक्रवार को खाना पीना खाने के बाद स्कूल का होमवर्क किया। काम करने के बाद वह चारपाई पर सो गइ। रात करीब 12 बजे ...