मैनपुरी, जुलाई 4 -- घर के बाहर चारपाई पर लेटे प्रधान प्रतिनिधि को गांव के ही अधेड़ ने गोली चला दी। घटना के बाद भाग रहे हमलावर को तमंचे के साथ पकड़ लिया गया। पुलिस उसे थाने ले आयी। घटना की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रधानी की रंजिश में ये घटनाक्रम हुआ। पीड़ित की ओर से ये जानकारी पुलिस को दी गई है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला गहियर निवासी रवि राजपूत पुत्र प्रमोद कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि शुक्रवार की सुबह 9:30 बजे वह अपने घर के बाहर चारपाई पर लेटा था। तभी ग्रामवासी हरीशंकर पुत्र होरीलाल वहां आया और तमंचा निकालकर उसके ऊपर फायर कर दिया। फायर हुआ तो वह चारपाई से नीचे गिर पड़ा। जिससे वह गोली लगने से बाल-बाल बच गया। गोली मारकर हरीशंकर भागा तो उसने पीछा कर उसे पकड़ लिया। शोरगुल होने पर अवनीश पुत्र विनोद कु...