हिन्दुस्तान संवाद, दिसम्बर 8 -- यूपी के कौशांबी में सिराथू के कड़ा धाम थाना क्षेत्र के बारा हवेली खालसा गांव में रविवार सुबह मां-बेटे का शव घर के भीतर चारपाई पर पड़ा मिला। दोनों की मौत की वजह साफ नहीं है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। हवेली खालसा गांव निवासी 47 वर्षीय मकरध्वज ठेकेदारी करते थे। पत्नी मीता देवी मायके में थीं। बेटा नंदू भी ननिहाल में था। वह 65 वर्षीय वृद्ध मां मालती देवी के साथ घर पर अकेले थे। रविवार सुबह काफी देर तक मां-बेटे बाहर नहीं निकले तो पड़ोसियों को शंका हुई। इस बीच पत्नी ने भी कई बार मकरध्वज को फोन लगाया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। शक के आधार पर मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना के बाद डीएसपी सिराथू सत्येंद्र तिवारी व कड़ा धाम थाना प्रभारी त्रिलोकीनाथ पांडेय फोर्स और फॉरेंसिक...