हापुड़, अप्रैल 17 -- हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला फूलगढ़ी में चारपाई तोडऩे का विरोध करने पर कुछ लोगों ने पिता पुत्री समेत तीन लोगों के साथ जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने दो सगे भाईयों समेत तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। मोहल्ला निवासी साहिबा ने बताया कि 14 अप्रैल की रात लगभग साढ़े नौ बजे वह घर में खाना बना रही थीं। इसी बीच उन्हें बताया कि समर, लकी व आसिफ ने उनकी चारपाई तोड़ दी है। इस पर वह घर के बाहर पहुंची तो चारपाई टूटी पड़ी थी। उनके पिता अहसान ने चारपाई तोडऩे का विरोध किया तो आरोपियों ने उनके पिता को जमकर पीटा। इसी रंजिश में आरोपियों ने बुधवार को भी उनकी बहन सहरीन व मौसी सीमा चौधरी के साथ भी जमकर मारपीट कर दी। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती क...