कन्नौज, दिसम्बर 3 -- छिबरामऊ, संवाददाता। जीटी रोड हाईवे पर लड़ैता के पास बुधवार शाम को तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रेमपुर चौकी क्षेत्र के सुल्तानपुर डालूपुर निवासी विवेक सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह, गांव के अमर सिंह पुत्र ब्रजपाल सिंह के साथ आरटीओ आफिस कन्नौज गए हुए थे। वहां से वापस लौटते समय जब वह जीटी रोड हाईवे पर लता कोल्ड के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही किसी तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों घायलों को सौ शैय्या अस्पताल भिजवाया। यहां उनका प्राथमिक इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...