भागलपुर, अगस्त 5 -- रविवार की देर रात इंग्लिश चिचरौंन के पास तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने कांवरियों को ले जा रही ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में भवनाथपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले तीन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मायागंज अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। सभी श्रद्धालु देवघर बाबा धाम जल चढ़ाने जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चारपहिया वाहन चालक तेज गति से वाहन चला रहा था और अचानक संतुलन खो बैठा, जिससे यह दुर्घटना घटी। वाहन चालक मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी रोहीत रीतेश ने बताया कि तेज गति में वाहन रहने के कारण दुर्घटना हुई है। जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...