बिहारशरीफ, मई 20 -- चारपहिया वाहन के धक्के से अधेड़ की गयी जान नूरसराय के सिरसिया बिगहा गांव के पास हुआ हादसा मृतक सिरसिया बिगहा गांव का था रहने वाला नूरसराय, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सिरसिया बिगहा गांव के पास एसएच 78, बिहटा-सरमेरा पथ पर सोमवार की देर शाम तेज रफ्तार वाहन के धक्के से अधेड़ की मौत हो गयी। मृतक की पहचान सिरसिया बिगहा गांव निवासी आनंदी जमादार के 55 वर्षीय पुत्र अनिल जमादार के रूप में की गयी है। ग्रामीणों की माने तो नूरसराय की ओर से जा रहे स्कॉर्पियो ने उन्हें धक्का मारा। परिजनों ने बताया कि शाम को वे खेत देखने के लिए घर से निकले थे। तभी हादसे के शिकार हो गये। हादसे की सूचना पर पहुंचे ग्रामीण उन्हें इलाज के लिए बिहारशरीफ ले जा रहे थे, तभी उन्होंने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया। थानाध्यक्ष रजनी...