छपरा, जुलाई 31 -- पानापुर, एक संवाददाता। पानापुर-तरैया मुख्य मार्ग पर फकुली पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार को चारपहिया वाहन एवं बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया । जख्मी युवक थाना क्षेत्र के मड़वा बसहिया गांव निवासी शिवजी सिंह का 40 वर्षीय पुत्र मुन्ना सिंह बताया जाता है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक सवार युवक पेट्रोल पंप से अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाकर पानापुर आ रहा था । इसी दौरान चारपहिया वाहन से टक्कर हो गयी । घटना के बाद ग्रामीण जख्मी युवक को इलाज के लिए सीएचसी पानापुर ले गए जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने छपरा रेफर कर दिया । सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और टक्कर मारने वाले वाहन एवं चालक को हिरासत में लेकर थाने लायी .। अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष बनाये गये...