बक्सर, जुलाई 7 -- रघुनाथपुर। नगर पंचायत ब्रह्मपुर चौरस्ता के सब्जी मंडी के समीप उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के श्रद्धालु बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ का दर्शन करने के लिए ब्रह्मपुर आ रहे थे। इसी बीच रास्ते में टमटम चालक ब्रह्मपुर निवासी बटोही मियां पैदल सड़क पार कर रहा था। तभी, चारपहिया वाहन की टक्कर से टमटम चालक सड़क पर ही गिर गया और उसका एक पैर टूट गया। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया। वाहन चालक ने सहायता के रूप में 10,000 रुपये की मदद प्रदान की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...