मोतिहारी, अगस्त 11 -- चिरैया। ढाका -मोतिहारी मुख्य पथ में निर्माणाधीन भारतमाला ओवरब्रिज के पास चार पहिया वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गये। घायल युवकों की पहचान पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के हथीऔल गांव निवासी दिलीप कुमार व राहुल कुमार के रूप में हुई है। घटना के समय पहुंचे ढाका विधायक पवन जायसवाल ने दोनों घायलों को ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद चार पहिया वाहन का चालक गाड़ी लेकर भाग निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...