नोएडा, नवम्बर 10 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-62 में सरफेस पार्किंग में सोमवार को पुलिस ने अचानक छापेमारी की। यहां पर चार पहिया वाहन खड़ाकर लोग उनमें शराब पीते मिले। मौके पर 15 कार के चालान किए गए। चार कार पुलिस ने सीज करने की कार्रवाई की। डीसीपी यमुना प्रसाद ने सेक्टर-58 थाना पुलिस के साथ औचक कार्रवाई करवाई। पुलिस टीम के पहुंचने पर यहां कार खड़ी करने वाले बहुत से लोग पार्किंग की पर्ची दिखाने लगे, लेकिन संस्थागत इमारतों के सामने पार्किंग किसलिए की हुई है, इसका संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। डीसीपी ने बताया कि अधिकतर वाहन उन जगहों पर भी पार्किंग कर्मियों की तरफ से खड़े करवाए गए थे, जो जगह पार्किंग के लिए आरक्षित ही नहीं है। इसको लेकर की गई पूछताछ में ठेकेदार के कर्मचारी कोई जवाब नहीं दे पाए। न ही सरफेस पार्किंग का नक्शा दिखा पाए। इसलिए अब आगे ठ...