नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने दावा किया है कि उत्तराखंड के चारधाम राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के नाम पर 6,000 देवदार पेड़ों को काटा जा रहा है। कांग्रेस नेत्री रंजीत रंजन ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार ने गंगोत्री के पास देवदार के 6,000 पेड़ काटने की अनुमति दी है। पहले ही इस इलाके में भूस्खलन आते रहे हैं, इन पेड़ों को काटे जाने से भूस्खलन और बढ़ेगा। इन पेड़ों की जड़ों से निकलने वाले विशेष औषधीय रसों के कारण ही गंगा के पानी में कीटाणु मुक्त होने की क्षमता पैदा होती है। उन्होंने कहा कि देवदार का मतलब होता है देव-वृक्ष। चारधाम परियोजना का कार्य एक साल से चल रहा है। पर्यावरण मंत्री ने सदन में आश्वासन दिया था कि पेड़ नहीं काटे जाएंगे पर, जमीनी स्तर पर सरकार कुछ और काम कर रही ह...