रुडकी, मई 20 -- चारधाम यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए सुव्यवस्थित, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से नारसन बार्डर पर बनाए गए ग्रीन कार्ड सेंटर का अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। मंगलवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की लक्ष्मी राज चौहान द्वारा नारसन बॉर्डर पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। चारधाम यात्रा में आगामी दिनों में ग्रीन कार्ड सेंटर पर भीड़ बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए यहां पर श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल, महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग 3 मोबाइल टॉयलेट्स (कुल 16 सीट क्षमता) स्थापित किए गए हैं। प्रतीक्षा कक्ष (वेटिंग एरिया) भी तैयार किया गया है। जिसमें कूलर, पंखा और बैठने की उचित व्यवस्था की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...