रुडकी, मई 11 -- रोटरी क्लब रुड़की द्वारा उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की सुविधा एवं स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण सामाजिक सेवा कार्य किया गया। क्लब ने यात्रा मार्ग पर तैनात प्रशासनिक कार्यालयों एसपी देहात ऑफिस रुड़की एवं एआरटीओ कार्यालय को 40 कुर्सियां और 6 कूड़ेदान निशुल्क प्रदान किए। रोटरी अध्यक्ष वंदना मोहन ने बताया कि रोटरी क्लब हमेशा से मानवता की सेवा में अग्रणी रहा है। चारधाम यात्रा जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजनों में यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारा कर्तव्य है। कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए कुर्सियां और स्वच्छ वातावरण के लिए डस्टबिन उपलब्ध कराना इस दिशा में एक छोटा प्रयास है। रोटरी क्लब के सहायक पूर्व गवर्नर सुभाष सरीन ने कहा कि रोटरी सेवा का पर्याय है। हमारा उद्देश्य है कि ज...