हरिद्वार, अप्रैल 17 -- उत्तराखंड की प्रतिष्ठित चारधाम यात्रा को लेकर रजिस्ट्रेशन की दिक्कतों को लेकर ट्रेवल और होटल व्यवसायी चिंतित हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के स्लॉट जल्दी भर जाने से यात्री पंजीकरण नहीं कर पा रहे हैं। इससे पर्यटन और उससे जुड़े व्यवसाय पर असर पड़ रहा है। इसी मुद्दे को लेकर गुरुवार को ट्रेवल और होटल एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि से भेंट की। उन्होंने चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में आ रही समस्याओं के बारे में बताया। साथ ही कहा कि सरकार तक इस विषय को गंभीरता से उठाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...