देहरादून, मई 5 -- देहरादून। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक उत्तराखंड में बारिश व अंधड़ का आरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके चलते मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने चारधाम यात्रा के मद्देनजर खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। मुख्यमंत्री धामी ने चारधाम यात्रा से जुड़े अफसरों को हर वक्त अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। कहा कि अफसर यात्रियों को बराबर मौसम की जानकारी भी देते रहें। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग और विभिन्न पड़ावों पर तीर्थयात्रियों के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध रहनी चाहिए। बारिश के चलते जहां भूस्खलन की स्थिति बनती है वहां यात्रा को सुगम बनाने के लिए तत्काल अवरुद्ध सड़कों को खोला जाए। मुख्यमंत्री स्वयं भी प्रमुख यात्रा पड़ावों की मानिटरिंग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री क...