देहरादून, मार्च 12 -- चारधाम यात्रा की तैयारियां तेज हो गई है। बुधवार को यात्रा के नोडल अधिकारी आरटीओ देहरादून सुनील शर्मा ने परिवहन यूनियनों के पदाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने यात्रा के सफल संचालन में सहयोग की अपील की है। कहा कि यात्रा में यात्रियों से तय किराया लिया जाए। ज्यादा किराया लेने पर वाहन के परमिट के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आरटीओ कार्यालय सभागार में हुई बैठक में यूनियनों के पदाधिकारियों ने अपनी समस्याएं भी रखीं। उन्होंने ट्रेवल ऐजेंटों का सत्यान करने, अनाधिकृत वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने और बाहरी राज्यों के वाहनों का ग्रीन कार्ड 15 दिन के लिए जारी करने की मांग की है। यह भी कहा कि यात्रा पर जाने वाले प्राइवेट वाहन गलत तरीके से पार्क किए जाते हैं, जिससे जाम की समस्या होती है, ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। नोडल अधिकारी...