टिहरी, अप्रैल 29 -- चारधाम यात्रा के सुचारु संचालन के लिए नगर पंचायत कार्यालय घनसाली में अध्यक्ष आनंद बिष्ट ने पुलिस समेत अन्य विभागों की बैठक ली। जिसमें जाम से निपटने एवं बाजार में स्वच्छता, बिजली, पेयजल एवं सड़कों की स्थिति पर चर्चा की गई। नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद बिष्ट ने कहा कि चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। जिसके लिए नगर पंचायत क्षेत्र में यात्रियों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सभी विभागों को व्यवस्था दुरुस्त करनी है। एसओ संजीव थपलियाल ने जाम की समस्या से निपटने के लिए सड़क को वनवे करने, सड़क पर खड़े अनावश्यक वाहनों को हटाने तथा दुकानदारों द्वारा सामान सड़क पर न लगाने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही। कहा कि लंबे समय से पार्किंग में खड़े वाहनों को हटाया जाएगा तथा वहां पर बसों को खड़ा किया जाएगा। इसके लिए वाहन स्वामियों क...