टिहरी, अप्रैल 24 -- चारधाम यात्रा शुरू होने में बस कुछ दिन का ही वक्त बचा है। ऐसे में सड़कों को बेहतर करना निर्माण एजेसिंयों के लिए बड़ी चुनौती है। डीएम ने लोनिवि, एनएच, बीआरओ सहित संबंधित विभागों को 30 अप्रैल से पूर्व सड़कों को दुरुस्त और गड्ढ़ा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर डाबरी गांव के पास किमी 80 पर बॉटल नेक इस बार भी सुगम यात्रा की राह में बाधा बन सकता है। यहां पर ग्रामीणों के साथ भूमि प्रतिकर के चलते बीआरओ को कुछ विवाद चल रहा है। हालांकि बीआरओ ने जल्द विवाद खत्म करने की बात कही है। बीआरओ के सहायक अभियंता सुशील गड़ाकोटी ने बताया कि प्रतिकर को लेकर ग्रामीणों के साथ वार्ता हो गई है। जल्द ही डाबरी के पास सड़क को ठीक किया जाएगा। इसके अलावा एनएच पर कई स्थानों पर मलबा पटा हुआ है। जिसे यात्रा से पूर्व ठीक किया जाना जरूर...