टिहरी, अक्टूबर 8 -- चारधाम यात्रा पुनः प्रारंभ होते ही लम्बगांव-तिलवाडा मार्ग पर स्थित चमियाला बाजार में बुधवार को सुबह से लेकर दोपहर तक लंबा जाम लगा रहा। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगने से यात्रियों, स्थानीय लोगों और व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह से ही यात्रियों के वाहनों, ट्रकों व स्थानीय यातायात के एक साथ आने से मुख्य बाजार क्षेत्र में वाहनों का दबाव बढ़ गया। संकरी सड़क और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण जाम की स्थिति कई घंटे तक बनी रही। स्थानीय पुलिस और यातायात कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर काफी प्रयासों के बाद यातायात को सामान्य किया। लंबे जाम के कारण कई यात्री चारधाम के लिए निर्धारित समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए। वहीं स्थानीय दुकानदारों ने भी जाम के कारण व्यापार प्रभावित होने की बात कही। स्थानीय ...