रिषिकेष, अप्रैल 10 -- 28 अप्रैल से शुरू हो रही उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा की तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं। इसके मद्देनजर गुरुवारद को संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने चारधाम यात्रा के लिए करीब 1725 वाहनों की लॉटरी निकाली। पहली लॉटरी वाहन स्वामी मस्तराम जोशी की खुली। यानी कि इस बार यात्रा पर सबसे पहले तीर्थयात्रियों का जत्था लेकर उनकी बस आस्था पथ पर रवाना होगी। दूसरा नंबर नितिन रावत की बस और तीसरा नंबर यातायात एवं पर्यटन सहकारी संघ की बस का है। संयुक्त यात्रा बस अड्डा स्थित एक होटल में संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने आगामी चारधाम यात्रा में संचालित होने वाले वाहनों की लॉटरी प्रक्रिया शुरू की। पंडित हरिकृष्ण उनियाल के सानिध्य में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद मटके में रखी 1725 बसों की पर्चियां क्रमवार निकाली गई। संय...