सीवान, जुलाई 10 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय से बुधवार की सुबह भक्ति और आस्था से ओत-प्रोत माहौल में कांवरियों का एक जत्था पवित्र चारधाम यात्रा के लिए रवाना हुआ। श्रद्धालु नरेश मद्देशिया ने बताया कि इस धार्मिक यात्रा में लगभग तीन दर्जन श्रद्धालु शामिल हैं, जो केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और ऋषिकेश सहित अन्य पवित्र स्थलों के दर्शन करेंगे। भक्ति से सराबोर इस जत्थे में वीरचंद्र चौरसिया, शंकर चौरसिया, छोटन, मनोज जयसवाल, विक्की कुमार, विजय प्रसाद, विकास चौरसिया, आशीष सोनी सहित कई श्रद्धालु शामिल हैं, जिनका उत्साह देखते ही बनता है। रवाना होते समय पूरे इलाके में हर-हर महादेव और जय श्री राम के जयकारे गूंज उठे। नरेश मद्देशिया ने कहा कि यह यात्रा न केवल श्रद्धालुओं के लिए आत्मिक शांति और धार्मिक अनुभूति का माध्यम है, बल्कि ...