रिषिकेष, जून 9 -- उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा में देश के विभिन्न प्रांतों के साथ ही विदेशी तीर्थयात्री भी शामिल हो रहे हैं। विदेशी तीर्थयात्रियों ने ऋषिकेश स्थित यात्रा ट्रांजिट कैम्प में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के लिए सरकार और यात्रा प्रशासन के प्रयासों को सराहा है। ऋषिकेश में चारधाम यात्रा प्रशासन संगठन की ओर से यात्रा ट्रांजिट कैम्प का संचालन किया जा रहा है। जिसमें यात्रियों को पंजीकरण से लेकर, स्वास्थ्य परीक्षण और निशुल्क भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। ट्रांजिट कैम्प पर विदेशी तीर्थ यात्रियों के पंजीकरण के लिए अलग से काउंटर बनाए गए हैं। यात्रा ट्रांजिट कैम्प में अब तक 8486 विदेशी तीर्थ यात्रियों का पंजीकरण हो चुका है। ब्रिटेन के रहने वाले थॉमस चारों धामों की यात्रा के लिए पंजीकरण कराने ट्रांजिट कैम्प पहुंचे। उन्होंने...