रिषिकेष, मई 12 -- चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की आमद बढ़नी शुरू हो गई है, जिससे ऋषिकेश में स्थापित ऑफलाइन पंजीकरण काउंटरों भी यात्रियों की रजिस्ट्रेशन के लिए कतारें लग रही हैं। संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति की यात्रियों को लेकर रवाना होने वाली बसों की संख्या में भी इजाफा दर्ज किया जा रहा है। यात्रियों की आवाजाही बढ़ने से निर्भर व्यवसायियों के चेहरे भी मुस्कान नजर आ रही है। सोमवार को चारधाम ट्रांजिट एवं पंजीकरण काउंटर पर सुबह से ही धामों के रजिस्ट्रेशन के लिए यात्रियों की भीड़ दिखी। केंद्र में स्थापित 24 काउंटरों पर कतारों में लगकर यात्रियों ने पंजीकरण कराया। यात्रा बस अड्डे पर भी छह रजिस्ट्रेशन काउंटरों पर यात्री कतारों में दिखे। इनमें ज्यादातर यात्री हरियाणा, यूपी, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, नेपाल व गुजरात के ...