पौड़ी, मई 6 -- होमगार्ड के जिला कमांडेंट निर्मल जोशी ने मंगलवार को होमगार्डस सैनिक सम्मेलन में जवानों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा में डयूटी के दौरान लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। कहा कि निरीक्षण के दौरान लापरवाही मिलने पर संबंधित जवान के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को जिला पंचायत के पुराने सभागार में होमगार्डस सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान सम्मेलन में प्लाटून सार्जन्ट व प्लाटून कमांडर को हर दिन दो डयूटी प्लावंट का निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान होमगाड जवानों की यातायात व्यवस्था को दुरस्त करने व आपदा के दौरान राहत बचाव में अहम भूमिका होती है। कहा कि यात्रा के दौरान यात्रियों से अच्छा व्यवहार किया जाए, जिससे विभिन्न प्रदेशों से आने वाले...