हरिद्वार, अप्रैल 27 -- काली सेना के प्रमुख स्वामी आनंद स्वरूप ने राज्य सरकार से चारधाम यात्रा को सुरक्षित और संरक्षित करने की मांग की है। शनिवार को शांभवी धाम आश्रम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले को देखते हुए सरकार को चारधाम यात्रा की सुरक्षा हेतु कड़े कदम उठाने चाहिए। श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखकर उनकी सुरक्षा भी निश्चित होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तराखंड के तीर्थ स्थलों पर गैर हिंदुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे लोगों की जांच कराने की करानी चाहिए जो लोग बिना किसी रजिस्ट्रेशन और परमिशन के वहां रह रहे हैं, उनके लाइसेंस की जांच कराई जाए और उन्हें तत्काल बाहर कर देना चाहिए। बाहरी लोग वहां घोड़े चलाते हैं, प्रसाद बेचते हैं उन पर भी प्रतिबंध लगाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान...