श्रीनगर, मई 1 -- चारधाम यात्रा को लेकर कोतवाली श्रीनगर में स्थानीय होटल और लाज संचालकों की गुरुवार को आयोजित बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा और पर्यटक प्रबंधन पर प्रभारी निरीक्षक ने निर्देश जारी किए। रात 10 बजे के बाद बैरियर लगाकर यातायात रोकने संबंधी अफवाहों को खारिज करते हुए कोतवाली प्रभारी जयपाल नेगी ने कहा कि केवल अत्यधिक भीड़ होने पर ही यात्रियों को श्रीनगर में रोका जाएगा। होटल में ठहरने वाले हर यात्री का आधार कार्ड अनिवार्य रूप से लिया जाए। उन्होंने यात्री द्वारा दर्ज किये गये मोबाइल नंबर चालू या बंद होने की जांच करने की बात कही। होटलों में लगे सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह क्रियाशील और रिकार्डिंग मोड में होने चाहिए। कोतवाल ने स्पष्ट किया कि यदि किसी यात्री द्वारा होटल में कोई अपराध किया जाता है और होटल का रजिस्टर, नंबर या कैमरा फुटेज सही नहीं...