रुद्रपुर, मई 4 -- रुद्रपुर। जिले में रविवार को पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आया। आगामी चारधाम यात्रा और जिले में संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में जिलेभर में वृहद स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस द्वारा सभी सर्किल और थाना क्षेत्रों में एक साथ चेकिंग अभियान के तहत संदिग्ध व्यक्ति और वस्तुओं की तलाशी ली गई। ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत तड़के चार बजे से ही जिले के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों, चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस ने सघन चेकिंग शुरू कर दी। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों को सर्किल और थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। पुलिस की टीमें होटलों, धर्मशालाओं, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों समेत स...