हल्द्वानी, मई 1 -- हल्द्वानी संवाददाता। चारधाम यात्रा के लिए नैनीताल क्षेत्र से इस बार कुल 11 बसें भेजी जा रही हैं। इनमें से भवाली डिपो से पांच, काठगोदाम डिपो से चार बसें भेजी जानी हैं। हल्द्वानी डिपो से गुरुवार को दो बसें यात्रा के लिए रवाना की गईं। अधिकारियों के अनुसार, सभी बसें उत्तराखंड परिवहन निगम के चारधाम संचालन कार्यक्रम के तहत चलाई जा रही हैं। ग्रीन कार्ड बनाए गए हैं और इन्हें औपचारिक रूप से ऋषिकेश भेजा जा रहा है। एआरएम संजय पांडे ने बताया कि यात्रियों की संख्या के अनुसार जरूरत पड़ने पर बसों की संख्या और बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि भवाली डिपो की दो बसें भेजी जा चुकी हैं जबकि तीन बसों को शुक्रवार सुबह तक भेज दिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...