गुमला, फरवरी 16 -- डुमरी। डुमरी प्रखंड के डुमरी दुर्गा मंदिर प्रांगण में माथा टेककर डुमरी,चैनपुर,गुमला और अन्य क्षेत्रों के 55 श्रद्धालु रविवार को चारधाम यात्रा के लिए रवाना हुए। वे बस से विंध्याचल,प्रयागराज, बनारस और अयोध्या के दर्शन करेंगे। यात्रा से पहले ग्राम पुरोहित शशांक शेखर पांडे ने पूजा-अर्चना कराई और श्रद्धालुओं की मंगलमय यात्रा व सुरक्षित वापसी की कामना की। इस दौरान मंदिर परिसर जय श्री राम, जय बाबा टांगीनाथ और हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया। यात्रा का नेतृत्व कर रहे विजय प्रसाद केसरी ने बताया कि यह यात्रा चार से पांच दिनों की होगी। मौके पर सागर ताम्रकार,रामकैलाश,संतोष गुप्ता,विकास सिंह,केशवर महतो,मनोज प्रजापति,मोहर लाल सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...