हरिद्वार, अक्टूबर 3 -- हरिद्वार, संवाददाता। चारधाम यात्रा के लिए आने वाले यात्रियों की संख्या कम हो रही है। जहां पहले पंजीकरण के लिए केंद्र पर यात्रियों की भीड़ होती थी अब उतनी भीड़ नहीं है। इसका मुख्य कारण पर्वतीय क्षेत्रों में आपदा, भूस्खलन माना जा रहा है। सिर्फ शुरू के दो महीने यात्री आए। चारधाम के कपाट बंद होने से पूर्व इन दिनों भी भीड़ रहती थी लेकिन इस बार कम यात्री जा रहे हैं। जिला पर्यटन विकास कार्यालय स्थित निशुल्क पंजीकरण केंद्र में जहां पहले एक महीने में लाखों की संख्या में यात्रियों का पंजीकरण होता था अब हजारों में हो रहा हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...