देहरादून, मई 4 -- कांग्रेस ने यात्रा तैयारियों को लेकर उठाए सवाल देहरादून, मुख्य संवाददाता। कांग्रेस ने चार धाम यात्रा प्रबंधों में सुधार किए जाने की मांग की। कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने कहा कि चार धाम यात्रा राज्य की पहचान और आर्थिकी का बड़ा स्रोत है। ऐसे में यात्रा के प्रबंधों में सुधार किया जाए। दसोनी ने कहा कि चार धाम यात्रा पर युवाओं की आजीविका निर्भर है। यात्रा के दौरान पिछले वर्ष भारी अव्यवस्थाएं देखी गईं। ऐसे में उम्मीद थी कि पिछली बार की अनियंत्रित यात्रा से सबक लेकर प्रशासन गलतियों को नहीं दोहराएगा। अब चारों धामों के कपाट खुल चुके हैं, लेकिन स्थानीय जनता समेत बाहर से आए श्रद्धालु, पंडा पुरोहित समाज सभी सरकारी इंतजामों से नाखुश हैं। केदारनाथ धाम से लगातार ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जो सरकार की किरकिरी करा रह...