रिषिकेष, अप्रैल 20 -- बाहरी प्रदेशों के वाहनों द्वारा की जा रही डग्गामारी और व्यावसायिक टू व्हीलर के पंजीकरण पर गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन ने कड़ी नाराजगी जताई है। एसोसिएशन के सदस्यों ने डग्गामारी और कॉमर्शियल टू व्हीलर के पंजीकरण पर रोक लगाने की मांग की। रविवार को हरिद्वार रोड स्थित गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन के कार्यालय में बैठक हुई। एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि यात्रा प्रशासन जब तक जगह-जगह लग रहे जाम से निपटने के लिए कारगर ट्रैफिक प्लान लागू नहीं करता है, दुर्घटना रहित सुगम चारधाम यात्रा संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि सिर्फ ऋषिकेश में आठ हजार कॉमर्शियल टू व्हीलरों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। जो बाहर से आने वाले टूरिस्ट को उपलब्ध करवाई जा रही है। इन टू व्हीलर के जरिए भी यात्री अब चारधाम क...