रुडकी, अप्रैल 6 -- आगामी चारधाम यात्रा की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस ने होटल ढाबो में चेकिंग अभियान चलाया l पुलिस ने सभी होटल ढाबा संचालकों को नियमों का पालन करने की हिदायत दी है। साथ ही होटल ढाबा संचालकों के पुलिस अधिनियम में चालान भी किए गए हैं। रविवार को मंगलौर पुलिस ने आगामी चारधाम यात्रा के सुरक्षा के दृष्टिगत राष्ट्रीय राजमार्ग पर होटल ढाबों में चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने होटल ढाबा संचालकों को नौकरों का सत्यापन करने के साथ ही रेट लिस्ट लगाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी गई है। पुलिस ने नौकरों का सत्यापन व रेट लिस्ट नहीं लगने पर सात होटल ढाबा संचालकों का पुलिस अधिनियम में चालान भी किया गया है। पुलिस पुलिस ने करीब 1750 रुपए का जुर्माना कर होटल ढाबा संचालको को सख्त निर्देश दिए हैं। कार्यवाहक कोतवाली ...