मुजफ्फरपुर, अप्रैल 22 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले के कई लोगों को चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन जानकारी लेते ही मोबाइल पर शातिरों के फोन आने लगे हैं। यात्रा के लिए होटल के बारे में चारधाम के आसपास इन लोगों ने इंटरनेट पर जानकारी के लिए सर्च किया था। गोबरसही के राहुल कुमार खुद सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। वे अपने पूरे परिवार के साथ चारधाम यात्रा पर जाने की योजना बना रहे थे। जब उन्होंने होटल सर्च किया तो इसके कुछ देर बाद से ही अलग-अलग नंबर से उन्हें फोन आने लगे। फोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें आधिकारिक वेबसाइट से आधी कीमत पर होटल और हेलीकॉप्टर का टिकट उपलब्ध कराने की बात कही। जब उन्होंने कहा कि बुकिंग कर दीजिए पैसा हम आकर देंगे तो वे एडवांस पैसा देने के लिए दबाव बनाने लगे। इसके बाद राहुल ने उनका नंबर ब्लॉक किया है। जब उन्होंने इस संबंध में ज...