हरिद्धार, जून 7 -- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के लिए पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या में कमी देखी जा रही है। पिछले साल की तुलना में इस साल मई में यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 10 फीसदी घट गई है। पर्यटन विकास बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस साल मई में 1,93,182 कम यात्री चारधाम यात्रा के लिए पहुंचे। दूसरी ओर, ट्रैवल कारोबारियों के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस साल मई में वाहनों की बुकिंग 20 फीसदी कम रही है। यूटीडीबी के अनुसार चारधाम यात्रा के लिए मई 2023 में 16,43,681 यात्रियों ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराया था। मई 2024 में में यात्रियों की संख्या में 20 फीसदी बढ़ोतरी हुई थी। मई 2024 में 19,82,044 यात्रियों ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराया था लेकिन मई 2025 में चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण ...