उत्तरकाशी, मई 5 -- राज्यमंत्री और उपाध्यक्ष भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण रामसुंदर नौटियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चारधाम यात्रा के बेहतर संचालन को सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मागदर्शन में चारधाम यात्रा पूरी तरह सुरक्षित और सुगम तरीके से संचालित हो रही है। उन्होंने सोमवार को जनपद दौरे के दौरान यह बातें कही। सोमवार को उत्तरकाशी लोनिवि गेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में दायित्वधारी रामसुंदर नौटियाल ने गंगोत्री और यमुनोत्री धाम यात्रा व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए कहा कि जिले में स्थित दोनों धाम में अब तक नौ हजार 933 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं। यात्रा मार्ग पर जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, पीएसी, होमगार्ड्स, पीआरडी सहित एक हजार से अधिक अधिकारियों एव...