श्रीनगर, जुलाई 1 -- चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान फोन बंद पाए जाने पर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने नाराजगी जताते हुए उपजिलाधिकारी को फोन तत्काल सुचारु करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने कहा कि उनका कार्य सिर्फ फोन उठाना नहीं, बल्कि क्षेत्रीय पटवारी और अधिकारियों से वर्षा की मात्रा, जलस्तर व अन्य जानकारियां एकत्र करना भी है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मंगलवार को श्रीनगर नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गंगा दर्शन बैंड स्थित गोशाला, निर्माणाधीन एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटर, गंगा संस्कृति केंद्र, अलकेश्वर घाट, श्रीनगर तहसील व चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। गोशाला निरीक्षण के दौरा...