हरिद्वार, अप्रैल 10 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को कहा कि चारधाम यात्रा उत्तराखंड की आर्थिकी की रीढ़ है। यात्रा की लगभग सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। यात्रा में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। चारधाम यात्रा सरल और सहज हो, यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसको लेकर काम किया जा रहा है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में यह बातें कही। कहा कि चारधाम यात्रा में तीर्थ पुरोहितों, धार्मिक संगठनों के लोगों, टैक्सी चालकों और टूरिस्ट गाइडों का सहयोग और सुझाव लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। इसके बाद उन्होंने सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल भेल सेक्टर 2 में नए भवन के लोकार्पण कर प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...