हरिद्वार, अप्रैल 29 -- Chardham Yatra: चारधाम यात्रा का पहला जत्था आज मंगलवार सुबह को रवाना हो गया है।हरिद्वार स्थित मायादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद 500 तीर्थ यात्रियों का दल चारधाम यात्रा के लिए रवाना किया गया। चारधाम यात्रा को लेकर तीर्थ यात्रियों में काफी उत्साह देखने को मिला। उधर, धामी सरकार की ओर से चारधाम यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, टॉयलेट आदि बुनियादी सुविधाओं में सुधार किया गया है। चारधाम रूट पर उत्तराखंड के मैदानी इलाकों से डॉक्टरों की विशेषतौर से तैनाती की गई है। इसके अलावा, पर्वतीय रूटों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स को भी भेजा गया है। सरकार की ओर से ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। यात्रा रूट पर तीर्थ यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। ऑनलाइन ...