नई दिल्ली, मई 4 -- Chardham Yatra Uttarakhand Weather: केदारनाथ, गंगोत्री समेत चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। उत्तराखंड के कई जिलों में 5 मई से बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग की ओर से बारिश,तेज आंधी और ओलावृष्टि पर अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में तीर्थ यात्रियों से अपील है कि यात्रा रूट पर सावधानी बरतें। किसी भी आपात स्थिति पर पुलिस-प्रशासन से संपर्क किया जा सकता है। उत्तराखंड में 5 मई से दो से तीन दिन तक ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चमकने, बारिश और अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने सभी जिलों को चेतावनी जारी करते हुए आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट किया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इससे ...