उत्तरकाशी, अप्रैल 27 -- चिकित्सा स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने चिन्यालीसौड़ में चारधाम यात्रा तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। रविवार को चिन्यालीसौड़ एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे सूबे के स्वास्थ्य चिकित्सा एवं शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने यूजेवीएल विश्राम गृह में स्वास्थ सेवाओं की समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने सीएचसी बड़कोट में मरीजों का अत्यधिक लोड व चारधाम यात्रा को देखते हुए अन्य चिकित्सालयों से चिकित्सकों की तैनाती करने को कहा। आवश्यक जीवनरक्षक दवाइयों व ऑक्सीजन सिलेण्डर पर्याप्त मात्रा में रखने को कहा। उन्होंने कहा कि यात्रा सीजन में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की भ...