देहरादून, मई 15 -- देहरादून। चारधाम यात्रा मार्ग पर श्रद्धालु अपने चार्जिंग की चिंता किए बिना ई-वाहन से बेफिक्र होकर सफर कर सकते हैं। इस मार्ग पर प्रस्तावित 76 ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन में 25 ने बाखूबी काम करना शुरू कर दिया है। बाकी 13 स्टेशन को जल्द से जल्द शुरू करने की तैयारी है। इस वर्ष चारधाम यात्रा को ग्रीन यात्रा की थीम पर आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके तहत ई-वाहनों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए थे। इसके तहत परिवहन विभाग-28 और टीएचडीसी 10 स्टेशन तैयार कर रहा है। ज्यादातर चार्जिंग स्टेशन जीएमवीएन के अतिथि गृह के परिसरों में लगाए गए हैं। प्रत्येक स्टेशन पर 60 किलोवाट क्षमता के यूनिवर्सल चार्जर लगाए गए हैं, जिनमें 30-30 किलोवाट की दो चार्जिंग गन शामिल हैं। शुरू हुए ई-चार्जिंग स्टेशन उत्तरकाशी, हरिद्वार...